भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने 3 मई 2016 को मध्य प्रदेश में 600 मेगावाट की कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्र परियोजना का शुभारम्भ किया. यह परियोजना ‘‘मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में 600 मेगावाट क्षमता की झाबुआ तापीय विद्युत परियोजना चालू की गई. इस परियोजना को झाबुआ पावर लिमिटेड (जेपीएल) ने विकसित किया है जो अवंता पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एपीआईएल) की अनुषंगी कंपनी है. एपीआईएल की यह दूसरी परियोजना है. इससे पहले भेल ने एपीआईएल की छत्तीसगढ़ में रायपुर स्थित 600 मेगावाट क्षमता की परियोजना को टीपीपी ने चालू किया था. इसके अलावा मध्यप्रदेश के गाडरवारा में एनटीपीसी के लिए 800 मेगावाट की परियोजना भेल द्वारा क्रियान्वित की जा रही हैं. जिनमें दो सुपरक्रिटिकल इकाइयां है. यह 1964 में स्थापित की गयी और पूरी तरह से केंद्र सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी है.2013 में इसे महारत्न कंपनी का दर्जा प्रदान किया गया.